दूरदर्शन ने रामायण दिखाते वक्त कर दी ऐसी बड़ी गलती, लोग लगा रहे लापरवाही बोलकर लताड़
By themodgil.blogspot.com
इन दिनो जब सब लोग अपने अपने घरो के अंदर बंद है तब उस वक्त कही न कही हम सब लोग एक चीज देख रहे है और वो ये है कि दूरदर्शन ने अपने पुराने दर्शको को एक नए किस्म का तोहफा दे दिया है जो बड़ा ही खुश करने वाला है. दरअसल दूरदर्शन ने अपने कई पुराने सीरीयल जैसे रामायण और महाभारत व शक्तिमान आदि फिर से शुरू किये है.अब इन्हें देखकर के लोग काफी ज्यादा खुश है और उनका खुश होना कही न कही बनता भी है.
भला पुराने समय को याद करना किसे अच्छा नही लगता है? हर किसी को अच्छा लगता है मगर जब ये सब प्रसारित हो रहा था उस वक्त दूरदर्शन से एक ऐसी गलती हो गयी है जिसे लेकर के सब लोग उनसे नाराजगी व्यक्त कर रहे है. दरअसल ये बात रामनवमी के दिन की है
जब सब लोग काफी मन के साथ में रामायण देखने के लिए बैठे थे और तब उस दिन रामायण पर दूरदर्शन ने दशरथ महाराज की अंत्येष्टि दिखा दी और पूरे एक घंटे जब तक ये सीरियल चला तब तक अधिकतर समय तक शोक से भरा गीत ही बजता रहां जिसे लेकर के लोगो ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया. कई लोग तो ये भी कहने लगे कि जब उन्हें ये पता है कि खुद प्रकाश जावडेकर तक इस शो को देखते है और लोगो की कितनी श्रद्धा इससे सीधे तौर पर जुडी हुई है तो फिर कुछ तो समझना चाहिए कि किस दिन क्या नही दिखाना चाहिए.
चीजो को थोडा आगे पीछे किया जा सकता था लेकिन ऐसा नही किया गया जो अपने आप में बुरा है और कही न कही ये तकलीफ से भरा भी है जो लोग राम के प्रति श्रद्धा रखते है उनके लिये तो है इसलिए अब दूरदर्सन को थोडा समझकर के चलने की जरूरत है ये तो मानकर के ही चलना होगा.
Comments
Post a Comment